भगवान कामदगिरि की परिक्रमा के दौरान कंप्यूटर बाबा अकेले दिखे।
- आश्रम गिराए जाने के बाद पहले प्रयागराज में ली शरण
इंदौर आश्रम गिराए जाने के बाद कंप्यूटर बाबा अब भगवान कामदगिरी की शरण में पहुंचे है। मंगलवार को भगवान कामदगिरि की परिक्रमा के दौरान कंप्यूटर बाबा अकेले दिखे। यहां उनके साथ कोई भी भक्त नजर नहीं आया।
रुतबा गया तो भगवान की शरण में पहुंचे बाबा
कभी लाव लश्कर के साथ रौब में घूमने वाले कंप्यूटर बाबा ने कहा कि यहां वे जनता की भलाई और सुख-शांति की कामना करने आए हैं, उन्होंने कहा कि अब सत्ता नहीं है और सब समय-समय की बात होती है।
0 टिप्पणियाँ