47वें खजुराहो नृत्य समारोह में ललित कला की विभिन्न विधाओं में प्रदेश के 10 मूर्धन्य कलाकार प्रतिभाओं को संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने सम्मानित किया। प्रत्येक विधाओं में 51-51 हजार रूपए की राशि का पुरस्कार दिया गया और शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित प्रतिभाओं में मुकेश रजक भोपाल को देवकृष्ण जटाशंकर जोशी, प्रभात जोशी सतवास (देवास) को मुकुंद सखाराम भान, आलोक शर्मा ग्वालियर को सैयद हैदररजा, बुश्रा अमरीन बुरहानपुर को दत्तात्रेय दामोदर देवलालीकर, रोहित जोशी राजगढ़ को जगदीश स्वामीनाथन, आदर्श पलंदी दमोह को विष्णु चिन्चालकर, गीतांजलि उरबेदी भोपाल को नारायण श्रीधर बेंर्द्रे, राजेश देवरिया ग्वालियर को रघुनाथ कृष्णराव फड़के, सुभाष व्याम भोपाल को राममनोहर सिन्हा तथा चन्द्रपाल पांजरे बालाघाट को लक्ष्मी सिंह राजपूत पुरस्कार से नवाजा गया।
0 टिप्पणियाँ