ये बात स्टूडेंट्स से खचाखच भरे सभागार में पूर्व महि क्रिकेटर सुश्री मिनोति देसाई ने कही ! साथ ही उन्होंने बेहद जोशीले अंदाज़ में अपना स्केच खुद बनाने और उसमें रंग भर कर सपनों को सच करने की बात कही । अवसर था " सक्सेस स्टोरी ऑफ अ लेजेंट थ्रू पावर ऑफ माइंड" । नृत्य और संगीत से सजे इस समारोह में महाविद्यालय के मास कॉम विभाग द्वारा लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित एक शार्ट फ़िल्म "शी इज़ इक्वल" रिलीज़ की गई। इस अवसर पर सिका ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सुश्री विजयलक्ष्मी आयंगर ने सुश्री देसाई के इस जज़्बे को सलाम करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। अतिथि परिचय देते हुए प्राचार्या डॉ उन्मेखा तारे ने सुश्री देसाई द्वारा लिखित पुस्तक "शी द क्रिकेटर" की संक्षिप्त व्याख्या भी की। कार्यक्रम में ट्रेज़रार ट्रस्टी श्री के गिरिधरन , ट्रस्टी श्री कार्तिक शास्त्री भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सूत्र संचालन सुश्री ईशा जोशी और फलक खान ने एवं आभार प्रदर्शन प्रो. हेमंत पाल ने किया।
0 टिप्पणियाँ