Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पुष्प विहार कॉलोनी के भूखंड पीड़ितों के लिए दो दिवसीय सत्यापन शिविर आयोजित

*638 प्लॉट धारकों के दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई शुरू

कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन मे जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक विशेष पहल की जा रही है। प्रशासन द्वारा पुष्प विहार कॉलोनी के भूखंड पीड़ितों के लिए दो दिवसीय दस्तावेज सत्यापन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर मे 600 से ज्यादा प्लॉटधारकों को पुराने दस्तावेजों और वरीयता सूची के मुताबिक चिन्हीत कर बुलाया गया है। इस सन्दर्भ मे अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने बताया है की पुष्प विहार कॉलोनी मे टीएनसीपी के नक्शे मे लगभग  एक हजार 122 प्लॉट बताये गए है,जिन पर एक हजार 726 रजिस्ट्रियां पाई गई हैं। कॉलोनी के रहवासी समूह, रजिस्ट्रार कार्यालय तथा संस्था के दफ़्तर से प्राप्त सूची के आधार पर शिविर में लगभग 638  भूखंडधारियों को बुलाया गया है। प्लॉटधारकों के रजिस्ट्री एवं अन्य दस्तावेजों के वेरिफिकेशन का कार्य शिविर मे लगाई गई 6 टीमों द्वारा किया जा रहा है। शिविर मे पीड़ितों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र और नोटरी केंद्र पृथक से बनाये गए हैं।
पुष्प विहार पीड़ित संघ अध्यक्ष श्री एन.के. मिश्रा बताते है की पिछले 3 दशक से पीड़ित लोग न्याय के लिए भटक रहे थे, ये पहली दफा है जब प्रशासन द्वारा भू-माफियों के विरुद्ध चलाई गई मुहीम से पात्र हितग्राहियों को उनके भूखंड का आधिपत्य दिलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसी अनूठी पहल पहले कभी न देखने को मिली न सुनने को। उन्होंने सभी पीड़ितों के ओर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ओर कलेक्टर श्री मनीष सिंह का इस न्यायसंगत कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ