Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी मल्हार आश्रम के विद्यार्थियों की समस्या

जनसुनवाई में प्राप्त हुये 258 आवेदन

                मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में विद्यार्थियों की भीड़ देखकर कलेक्टर श्री मनीष सिंह उनकी समस्याएं सुनने पहुंचे और उपस्थित विद्यार्थियों से बात की। इस दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को बताया गया कि इंदौर में भारतीय खेल प्राधिकरण के मल्हार आश्रम स्थित केन्द्र पर विद्यार्थियों तथा खिलाड़ियों को छात्रावास संबंधित समस्या का समाना करना पड़ रहा है। जिससे उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मल्हार आश्रम की प्रधान अध्यापक को निर्देश दिये कि वे छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। इसी तरह जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण तथा सुशासन के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 258 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन एवं अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुन आवश्यक कार्रवाई की गई।

                अपर कलेक्टर श्री पवन जैन द्वारा जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मुद्दों पर आधारित आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। जिनमें से कुछ का मौके पर निराकरण करते हुये राहत प्रदान की गई। जनसुनवाई में आई 80 वर्षीय वृद्धा जानकी बाई ने बताया कि उनके बच्चों द्वारा उनका भरण-पोषण करने से इंकार कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसी तरह के समस्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुये अपर कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथ कल्याण अधिनियम 2007 के तहत तथा अधिनियम की मंशा अनुरूप वृद्धजनों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुये उन्हें उनके अधिकार दिलवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्या के निराकरण पश्चात भी सभी एसडीएम दूरभाष के माध्यम से संबंधितों से फॉलो-अप लेते रहे।

                जनसुनवाई में आई सेफ नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि छात्रवृत्ति ना मिलने के कारण कॉलेज द्वारा उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अपर कलेक्टर श्री जैन ने सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग को निर्देश दिये कि कॉलेज प्रबंधन से चर्चा कर छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति आवंटन के अभाव में कोई भी छात्र परीक्षा देने से वंचित ना रहे।

                जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतें वृद्धा पेंशनविकलांगता पेंशनजमीन के सीमांकनबटवारापात्रता पर्चीजमीन पर अवैध कब्जाबिना रजिस्ट्री के सोसायटी की जमीनों पर मकान बनाये जाने आदि से संबंधित रहीं। अपर कलेक्टर श्री जैन ने आवेदकों की समस्याएं संवेदनशीलता के साथ सुनी और समस्याओं के निस्तारण एवं अनुश्रवण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी अपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ