Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केस दर्ज:एमबीए छात्रा की खुदकुशी में भाई की हत्या के लिए धमकाने वाले युवक पर केस

 

प्रतिकात्मक फोटो

दो माह पहले एमबीए की एक छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने सतना में रहने वाले युवक के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 10 दिसंबर की रात मूसाखेड़ी में कलाली के पीछे रहने वाली 21 वर्षीय मुस्कान पिता अजय वर्मा ने फांसी लगा ली थी। पुलिस ने देवरी गांव (सतना) में रहने वाले संजीव शुक्ला उर्फ राज के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मौत के अगले दिन परिजन ने बताया था उनकी बेटी को राज कई दिन से परेशान कर रहा था। कहीं भी जाती तो हमेशा रोककर उस पर शादी के लिए दबाव बनाता। मना करने पर प्रताड़ित करता। शादी से मना करने पर उसने मुस्कान को छोटे भाई की हत्या की धमकी दी थी। मुस्कान ने परिजन को बता तो उन्होंने उसे समझाया था, फिर भी नहीं माना।

घटना वाली सुबह परिजन काम से गए तो वह खुश थी, नहीं लग रहा था कि वह टेंशन में है और आत्महत्या कर लेगी। शक है उसे फंदे पर टांगा गया। पुलिस को घटना स्थल से मुस्कान का मोबाइल नहीं मिला था। आरोपी छात्रा की आत्महत्या के कुछ सेकंड बाद उसके कमरे में गया था और वहां से उसका मोबाइल लेकर भाग गया। इस दौरान एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को सूचना दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ