- खुदकुशी की तीन घटनाएं; राजेंद्र नगर में दो और चंदन नगर का एक मामलामहिलाओं की धमकियों, बीमारी और पढ़ाई नहीं कर पाने से परेशान अलग-अलग जगह तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। दो मामले राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र और तीसरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 23 साल के टेंट हाउस कर्मचारी ने दो महिलाओं की धमकियों से परेशान होकर बुधवार तड़के 4.30 बजे फांसी लगा ली। उसने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर दोस्त को भेजा है, जिसमें इन महिलाओं का जिक्र किया है। उसने स्टेटस पर मां से माफी भी मांगी है। पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम सुनील उर्फ सनी वर्मा था। वह चोइथराम मंडी के पास अमर पैलेस कॉलोनी में रहता था। भानजे रोहित कटारिया ने बताया कि सनी को उसकी मकान मालिक महिला और एक किराएदार महिला परेशान करती थीं। दोनों ने रात में उसकी हत्या की धमकी भी दी थी। इससे तनाव में आकर उसने जान दी है।
आत्महत्या करने से पहले दोस्त को भेजा मैसेज
पुलिस के मुताबिक, सनी ने आत्महत्या करने से पहले दोस्त प्रकाश को सुबह मैसेज भेजा कि मेरी आत्महत्या का कारण मकान मालिक महिला पायल और किराएदार है। किरायेदार के पति ने मुझे मारने की धमकी दी थी। ये पोस्ट मम्मी को दे देना। एक बार पहले भी मुझे मारने की धमकी दी थी, तब पायल मुझे बदनाम करती थी।
सिरदर्द से परेशान था बुजुर्ग, खा लिया जहर
वहीं दूसरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर का है। यहां रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग छगनलाल वर्मा ने जहर खाकर जान दे दी। परिजन ने बताया कि वे 30 साल से सिर दर्द से परेशान थे। इससे वे डिप्रेशन में आ गए थे।
दो-तीन माह पहले हुई शादी, पढ़ाई में आ रही थी परेशानी
तीसरा मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के राज नगर का है। पढ़ाई नहीं कर पाने से परेशान बीए की 21 वर्षीय छात्रा नेहा ने मायके में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसकी दो-तीन महीने पहले शादी हुई थी। भाई राजेश पंवार के अनुसार वह बीए फाइनल ईयर में थी। उसकी पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। इसलिए वह तनाव में थी।
0 टिप्पणियाँ