Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदाैर पहुचें विकी कौशल:मांडू का लाइट एंड साउंड शो देख अभिनेता ने कहा ‘यह देश का सर्वश्रेष्ठ शाे’

 

विजिटर बुक में विकी कौशल ने लिखा- ‘मैंने देश में इस तरह का लाइट एंड साउंड शो कहीं नहीं देखा। यह सर्वश्रेष्ठ है।’
  • फिल्म की शूटिंग के लिए मांडू आए थे

मांडू में फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता विकी कौशल यहां की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व से काफी प्रभावित नजर आए। बुधवार को दिनभर शूटिंग के बाद उन्होंने रात को लाइट एंड साउंड शो देखा और पर्यटन विभाग के अधिकारियों से मांडू की पूरी जानकारी ली।

शो देखने के बाद उन्होंने विजिटर बुक बुलवाई और उसमें लिखा- ‘मैंने देश में इस तरह का लाइट एंड साउंड शो कहीं नहीं देखा। यह सर्वश्रेष्ठ है।’ विभाग के अधिकारी सुधेंदू भारती ने बताया कि यशराज प्रोडक्शन की एक फिल्म की शूटिंग मांडू और महेश्वर में चल रही है।

बुधवार को जहाज महल में करीब 10 घंटे चली शुटिंग के बाद विकी और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर पूरी यूनिट के साथ लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे। शो देखकर विकी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने विजिटर बुक बुलाई और लिखा कि ‘एब्सल्यूटली लव्ड द लाइट एंड साउंड शो, इट इज द बेस्ट आई हैव सीन इन इंडिया, मैनी कांग्रेचुलेशन टू टीम एंड द मेकर्स’।

विभाग की टीम ने विकी को बताया कि इस शो में इंडियन ओशियन बैंड का म्यूजिक है। 3-डी एनिमेशन में बने शो में सदियों का इतिहास है, जिसमें अभिनेता आशुतोष राणा और कबीर बेदी ने आवाज दी है। इस पर विकी ने कहा कि वह मांडू पहली बार आए हैं। यहां का 1500 साल पुराना इतिहास जानकर हैरान हैं। अभिनेता ने मांडू की तारीफ करते हुए कहा यहां पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। फिल्मांकन के लिए यहां अनुकूल और बेहतर परिस्थितियां हैं। मेरी यही इच्छा है कि मैं यहां हमेशा आता रहूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ