जनपद शिक्षा केन्द्र अहिल्या आश्रम केम्पस इन्दौर शहरी-2 में दिव्यांग बच्चों के लिये विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ कर सहभागिता की। प्रतियोगिता में 29 दिव्यांग बच्चों ने अपना सामर्थ्य दिखाया । विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मनोहर धीमान द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोबाईल स्रोत सलाहकार श्रीमती मंजु मिश्रा द्वारा किया गया। बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिताएं करवाई गयी। बच्चों ने चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, दौड़, चेयर रेस, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र एवं गिफ्ट वितरित किये गये। वैभव नागर, प्रियांश भोयले, पूजा वैष्णव, खूशबू वैष्णव, पूजा नागर, सिद्धार्थ कन्हैयालाल, विनय शिन्दे, कृष्णा पवार, कनक कन्हैया, अभिजीत बलवीर सिंह, गौतम रमेश, श्रेयांश मुकेश, ईशिका बांगर एवं महक कुशवाह द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में श्री अखिलेश पाल, श्री अवधेश शुक्ला, श्रीमती शीतल टाँक, श्रीमती रन्नो बाजपाई, श्रीमती सुमन पाण्डे, श्री राजेन्द्र भालेकर, श्री अशोक बोरासी, श्री राजेश पहाडिया, नीरा परेता, भारती बेण्डवाल, किरण जैन, समस्त बीआरसी स्टॉफ, सीएसी एवं शिक्षकगण ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी बच्चे, शिक्षक व पालक का कु. प्रियंका दुबे ने आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ