Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिव्यांग बच्चों के लिए सामर्थ्य प्रतियोगिता आयोजित

      जनपद शिक्षा केन्द्र अहिल्या आश्रम केम्पस इन्दौर शहरी-2 में दिव्यांग बच्चों के लिये विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ कर सहभागिता की। प्रतियोगिता में 29 दिव्यांग बच्चों ने अपना सामर्थ्य दिखाया । विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री मनोहर धीमान द्वारा दीप प्रज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोबाईल स्रोत सलाहकार श्रीमती मंजु मिश्रा द्वारा किया गया। बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिताएं करवाई गयी। बच्चों ने चित्रकलारंगोलीमेहंदीदौड़चेयर रेसगायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

      प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण-पत्र एवं गिफ्ट वितरित किये गये। वैभव नागरप्रियांश भोयलेपूजा वैष्णवखूशबू वैष्णवपूजा नागरसिद्धार्थ कन्हैयालालविनय शिन्देकृष्णा पवारकनक कन्हैयाअभिजीत बलवीर सिंहगौतम रमेशश्रेयांश मुकेशईशिका बांगर एवं महक कुशवाह द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।

      कार्यक्रम में श्री अखिलेश पालश्री अवधेश शुक्लाश्रीमती शीतल टाँकश्रीमती रन्नो बाजपाईश्रीमती सुमन पाण्डेश्री राजेन्द्र भालेकरश्री अशोक बोरासीश्री राजेश पहाडियानीरा परेताभारती बेण्डवालकिरण जैनसमस्त बीआरसी स्टॉफसीएसी एवं शिक्षकगण ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी बच्चेशिक्षक व पालक का कु. प्रियंका दुबे ने आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ