- फैकल्टी की समस्या होने के कारण बीए, बीकॉम और एमए कोर्स को नहीं मिल पाई मंजूरी
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी को दो वर्षीय डिस्टेंस एमबीए कोर्स शुरू करने के लिए यूजीसी ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब नए शैक्षणिक सत्र से यूनिवर्सिटी 2 वर्षीय एमबीए कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगी। यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक यूजीसी से दो वर्षीय एमबीए कोर्स की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बीए, बीकॉम, और एमए कोर्स की भी मंजूरी मिल जाएगी।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन विभाग ने जुलाई में 3 वर्षीय एमबीए को 2 साल का करने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन यूजीसी ने नई शिक्षा नीति आने के चलते प्रस्ताव लौटा दिया था। जिसके बाद विभाग ने बीए, बीकॉम, और एमए कोर्स को ऑनलाइन और डिस्टेंस में शुरू करने की इच्छा जाहिर करते हुए विभाग ने अक्टूबर में नए सिरे से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को प्रस्ताव भेजा था। यूजीसी ने नया प्रस्ताव मिलने के बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह में बैठक बुलाई और दो वर्षीय एमबीए कोर्स के लिए मंजूरी दे दी।
लेकिन बीए, बीकॉम और एमए कोर्स पर मंजूरी नहीं दी। डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन के डॉयरेक्टर डॉ. प्रतोष बंसल ने बताया कि यूजीसी ने जनवरी में बैठक बुलाई थी। जिसमें विभाग ने एक प्रेजेंटेशन दिया था। जिसके बाद यूजीसी ने 2 वर्षीय एमबीए कोर्स के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेजुएट कोर्स के अलावा चार अलग- अलग क्षेत्रों में मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। जिनकी प्रवेश प्रक्रिया नए शैक्षणिक सत्र से शुरू की जाएगी।
यहां निराशा- यूनिवर्सिटी ने 15 फरवरी को ही भेज दिया था प्रस्ताव
यहां निराशा... यूनिवर्सिटी ने 15 फरवरी को ही भेज दिया था प्रस्ताव
यूनिवर्सिटी ने यूजीसी को ऑनलाइन 2 वर्षीय एमबीए के साथ ही बीए, बीकॉम और एमए के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा था। लेकिन यूजीसी ने बैठक में सिर्फ एमबीए को ही अनुमति दी। बताया जा रहा है कि अन्य कोर्स के प्रस्ताव को फैकल्टी नहीं होने के कारण मंजूरी नहीं दी गई। डायरेक्टर डॉ. प्रतोष बंसल ने बताया कि जल्द ही इन कोर्स के लिए भी मंजूरी मिल जाएगी। यूजीसी ने बैठक में इन कोर्स के लिए सुझाव बुलाए थे जिन्हें हम 15 फरवरी तक भेज चुके हैं।
ऑनलाइन तैयार किया जा रहा कंटेंट
यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन कोर्स को संचालित करने से पहले वीडियो- ऑडियो ऑनलाइन कंटेंट बनाना होगा। बताया जा रहा है कि कंटेंट बनाने का काम किया जा रहा है। कंटेंट तैयार होने और कोर्स शुरू होने के बाद ऑनलाइन वीडियो-ऑडियो कंटेंट को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिससे स्टूडेंट इन्हें कभी भी डाउनलोड कर सकेंगे।
कोर्स की गाइडलाइन बना रहे हैं
यूजीसी से ऑनलाइन 2 वर्षीय कोर्स के लिए मंजूरी मिल गई है। जल्द ही फीस और प्रवेश संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएंगी। जिसके बाद कोर्स गाइडलाइन तैयार की जाएगी। हमें उम्मीद है कि अगले एक या दो हफ्तों में अन्य कोर्स को भी यूजीसी से मंजूरी मिल जाएगी। 15 दिन के अंदर तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
0 टिप्पणियाँ