प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री तथा महू क्षेत्र की विधायक सुश्री उषा ठाकुर ने महू वासियों को एक और बड़ी सौगात दी। मंत्री सुश्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत राजपुर कुटी में गुवाड़ी से अंबाडा तक बनने वाली सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार भी मौजूद थीं। तीन किलोमीटर लंबी बनने वाली इस सड़क की लागत 161 लाख है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ