Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेल्फ हेल्प:सूचना के इस युग में यदि रोज़ नहीं पढ़ेंगे तो पिछड़ जाएंगे

 

  • तनावमुक्त जीवन जीने के लिए रोज़ाना कम से कम एक घंटा पढ़ें, नई सोच अपनाएं और पैसे बचाने की आदत डालें

काम में हमेशा आगे रहना है तो अपने विषय के बारे में रोज पढ़िए

काम में आगे बने रहने के लिए आपको रोज़ कम से कम एक घंटा पढ़ना चाहिए। एक घंटे से कम की पढ़ाई आपको प्रतिद्वंद्वियों से पीछे कर देगी। सावधानी के साथ नोट्स बनाएं और अपने नोट्स की समीक्षा भी करें। फिर विचार करें कि आपने क्या सीखा और आप कैसे इसे अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में लागू कर सकते हैं। कल्पनाशक्ति आपके सीखने की गति को बढ़ा देगी।

लक्ष्य प्राप्ति के दौरान भावनाएं रचनात्मकता को गति देंगी

किसी चीज़ को पाने के लिए आप जितने उत्साहित होंगे, उतनी तेजी से आपका दिमाग उसे आपकी जिंदगी में लाने के लिए काम करेगा। अपने लक्ष्य को हासिल कर आप अति-उत्साहित महसूस करेंगे। आपको इन भावनाओं का आनंद लेना चाहिए। ज्यादा पैसा कमाना है और जीवन स्तर को ऊपर उठाना है तो सोचिए कि आप वहां पहुंच चुके हैं और वही जिंदगी जी रहे हैं जिसकी कल्पना की थी। इस तरह आप अपनी रचनात्मकता को गति देते हैं।

तरक्की की राह में बड़ी बाधा पैदा करता है आपका अड़ियल रवैया

अपनी बातों पर अड़े रहने का रवैया आपकी तरक्की की राह में बड़ी बाधा बन सकता है। इस अड़ियलपन से निजात पाने के लिए आपको अपने पुराने विचारों को उस वक्त त्यागने के लिए तैयार रहना चाहिए जब कोई यह साबित करे कि इससे नया और बेहतर विचार उसके पास मौजूद है। तेजी से बदलते वक्त में श्रेष्ठ व्यक्ति की पहचान यही है कि वो अपनी पुरानी सोच छोड़ नई सोच को अपनाने के लिए तैयार रहे। इसके लिए साहस और परिपक्वता की दरकार है।

पैसा ही पैसे को खींचता है, आप पैसा बचा सकते हैं तो कमा भी सकते हैं

अपनी कमाई के दायरे में रहते हुए जीना और बचत के लिए खुद को अनुशासित करने की काबिलियत ही आपको जिंदगी में कामयाबी दिला सकती है। अगर आपके भीतर अपनी कमाई को सहेजने की सोच नहीं है तो जाहिर तौर पर आपके भीतर दूसरे क्षेत्रों में कामयाब होने के लिए अनिवार्य अनुशासन भी नहीं है। पैसे बचाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह आपको हर संभव मौके को भुनाने का अवसर देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ