निगमकर्मी रवि को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
तुकोगंज थाना क्षेत्र में नगर निगम के सफाईकर्मी पर एक युवक चाकू से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार हालत गंभीर है।
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक घायल सफाईकर्मी रवि पिता अजय पाल निवासी न्यू हरिजन कॉलोनी है। उसके भाई विजय पाल ने बताया कि सोमवार को भैया काम करके घर लौट रहे थे, तभी बनसू नामक युवक उनसे मिला और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने गर्दन में चाकू से तीन वार कर दिए और भाग गया। पुलिस ने आरोपी पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर उसने वारदात को अंजाम क्यों दिया है।
0 टिप्पणियाँ