Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय को एक अप्रैल से शुरू करने के दिए निर्देश

*चिकित्सालय मे चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु आयोजित हुई बैठक*

      इंदौर शहर में ह्दय रोग व गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु तैयार हुए सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय मे चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु आज गुरुवार को संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित गई। बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह,उपायुक्त श्रीमती सपना सोलंकी, दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल के बोनमैरो विशेषज्ञ डॉ. राहुल भार्गव, डीन एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित,नोडल अधिकारी एवं प्रभारी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय डॉ. ए.डी. भटनागर, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय डॉ. सुमित शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे।

      बैठक के दौरान इंदौर के सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के कार्यों के संबंध में चर्चा की गई एवं संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने डॉ. सुधीर कटारिया को बी.एम.टी की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली फोर्टिस हॉस्पिटल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कैथलैब में मरीज़ों का उचित इलाज हो सके इसके लिए जब तक भर्ती प्रक्रिया नहीं होती तब तक आउट सोर्स के आधार पर टेक्नीशियन रखें जाए। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कैंसर के इलाज हेतु पी.ई.टी मशीन का टेंडर तैयार करने को कहा साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल इंजीनियरिंग और बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम का टेडर डॉक्युमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की अगर उक्त डॉक्युमेंट भोपाल में बना है तो उसे बुलाकर देखा जाए अन्यथा सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के लिए नया टेंडर डॉक्युमेंट बनाया जाए। इसके टेंडर बनाने के लिए एक कन्सलटेंट नियुक्त किया जाए।  उन्होंने बोनमैरो वार्ड को सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के ऐनेक्स ब्लॉक की छठी मंजिल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

      संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट युनिट में ऑक्सिजन एवं सक्शन की लाइन डालने हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा। तद्पश्चात संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय निरीक्षण किया। इस दौरान संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने चिकित्सालय में पूर्ण हो चुके कार्यों के प्रति प्रशंसा व्यक्त की एवं वर्तमान में चल रहे अधूरे कार्यों को शीघ्-अतिशीघ् पूर्ण कर सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ