रविदास जंयती पर सर्व समाज के लोगो की रहेगी सहभागीता
24 फरवरी को होगा भव्य आयोजनइन्दौर। रविदास जंयती इस वर्ष धूमधाम से मनायी जाएगी और इसी कढी में समरसता में विश्वास हमारे संत रविदास विषय पर आयोजित होने वाली परिचर्चा व अन्य आयोजन में सर्व सामाज के प्रमुख लोग सहभागिता कर अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजन से जुडे मिथलेश केमरे ने बताया की यह आयोजन 24 फरवरी को शाम 6.30 से रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित किया जाएगा। सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष रिंकू भाटिया, निरंजन सिंह चौहान, जंयत भिसे, पराग लोंढे, टीनू जैन व संदीप दूबे सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे। बैठक में कार्यक्रम का उदेश्य और उसके स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की गई। आयोजन समिति की ओर से हरिश विजयवर्गीय, तरूण मिश्रा, रमन केरो, मिथलेश केमरे, नितेश खण्डेकर, कैलाश उस्ताद, पन्नालाल करोले तथा राजकूमार सिमरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
0 टिप्पणियाँ