Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में छलका कुलाधिपति का दर्द-:सोचो, जिसे गोल्ड मेडल मिला हो और वो दहेज में गोल्ड मांगे तो कैसा लगेगा ? यह अच्छा नहीं है

 

सफलता का जश्न... समारोह में मेडल हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं ने पगड़ी को हवा में लहराकर खुशी जाहिर की। फोटो |ओपी सोनी

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (डीएवीवी) के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा आप सोचो, जिन युवाओं को गोल्ड मेडल मिला हो और वो दहेज में लड़की के पिता से गोल्ड मांगे, कैसा लगेगा? ऐसा होता है, मगर यह ठीक नहीं है।

मैंने देखा है कि सरकारी नौकरी वाले, बड़े अफसर, कलेक्टर, ऊंचे पद वाले ज्यादा दहेज मांगते हैं। यानी आज हम बेटे बेच रहे हैं। यह ठीक नहीं। सब मिलकर ऐसा आंदोलन चलाएं ताकि बाल विवाह और दहेज प्रथा खत्म की जा सके।

ईसी सदस्य अनंत पंवार, ओम शर्मा आदि ने कुलाधिपति को मोमेंटो दिया।

135 गोल्ड, 22 सिल्वर, 126 को पीएचडी
समारोह में 135 गोल्ड, 22 सिल्वर और 126 को पीएचडी डिग्री प्रदान की। कृति जैन को 8 गोल्ड, सिविल इंजीनियरिंग में तृप्ति जैन को 4 गोल्ड, स्टेटस्टिक में अंजलि रघुवंशी को 3 गोल्ड मेडल मिले। कुलपति डॉ. रेणु जैन ने स्वागत भाषण दिया। आभार कुलसचिव अनिल शर्मा ने माना।

अथक प्रयासों के बाद मिली ए प्लस ग्रेड
कुलाधिपति ने डीएवीवी को मिली ए प्लस ग्रेड पर कहा यह राह आसान नहीं थी। मैंने स्वयं इसके लिए स्टडी की। कुलपति और अफसरों से चर्चा की। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इसी साल से नई शिक्षा नीति लागू करेंगे। समारोह में मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ