सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े हादसों को रोकने के लिए श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के आईटी विभाग ने स्मार्ट हेलमेट बनाया है। इसे एसजीएसआईटीएस ने पेटेंट भी करा लिया है। बाइक सवार ने ड्रिंक की है तो इसका अलार्म सिग्नल एक्टिवेट हो जाएगा।
इससे वाहन चालक के परिवार वाले घर बैठे हेलमेट में लगे अलार्म सिग्नल डिवाइस के जरिए गाड़ी का इंजन बंद कर सकेंगे। आईटी विभाग की डॉ. पूजा ने बताया स्मार्ट हेलमेट में लगी डिवाइस को जीपीएस से संचालित किया जा सकता है। डिवाइस में कुछ मोबाइल नंबर फीड कर सकते हैं। इसके जरिए गाड़ी और चालक की जीपीएस से लोकेशन मिलेगी। एक्सीडेंट होने पर तुरंत मोबाइल पर मैसेज आएगा। हेलमेट वायु प्रदूषण का लेवल भी बता सकता है। आईटी विभाग के प्रोफेसर उपेंद्र सिंह, मुकुल शुक्ला, सुनीता वर्मा, नीरज आर्य, पूजा गुप्ता और ललित पुरोहित की टीम ने इसे तैयार किया है।
0 टिप्पणियाँ