बीज उर्वरक कीटनाशी विक्रेता संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्र की अध्यक्षता में एवं उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बीज उर्वरक कीटनाशी विक्रेता संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर द्वारा संघ के पदाधिकारियों एवं विक्रेताओं को समझाइश दी गई कि कोई भी विक्रेता अमानक स्तर के बीज, उर्वरक और कीटनाशी औषधियों का विनिर्माण, विक्रय तथा अवैध भण्डारण नहीं करें। यदि कोई ऐसा कर रहा हो तो उसकी सूचना कृषि विभाग को देवें। यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कटोरतम कार्यवाही की जायेगी।
उप संचालक कृषि द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि बगैर बीज उर्वरक कीटनाशी लाईसेंस के व्यवसाय नहीं किया जाये। लाइसेंस, भाव सूची तथा स्टाक का प्रदर्शन किया जाये। क्रेता को नियमानुसार बिल दिया जाये। स्टाक पंजी का संधारण नियमानुसार किया जाये। बीज, उर्वरक, कीटनाशक के लाईसेस में ओ फार्म/प्रिंसीपल सर्टिफिकेट अनिवार्य रुप से जुड़े हो, उनका ही विक्रय किया जाये। प्रतिमाह बीज, उर्वरक, कीटनाशी औषधि के विक्रय की जानकारी उपलब्ध करायें। उद्यानिकी फसलों के बीज विक्रय एवं भण्डारण हेतु डीलरों द्वारा लाइसेंस पृथक से उद्यानिकी विभाग से प्राप्त कर लिये जायें।
बैठक में श्री दिलीप बाकलीवाल, अध्यक्ष बीज एवं कीटनाशी विक्रेता संघ, श्री प्रहलाद मिश्रा, श्री सागर जैन, श्री शिवरतन सांकला, श्री राजेश गुप्ता, श्री अतुल अग्रवाल, श्री अमोल झा, श्री जीवन डिके, श्री जाकीर भारमल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा विभागीय अधिकारी उप संचालक उद्यानिकी श्री टी.सी. वास्केल, सहायक संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक, श्री विजय जाट एवं कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ