मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा, संत शिरोमणि गुरू रविदास ने समतामूलक समाज, एकता, विश्वबंधुत्व, भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया। उन्होंने रूढ़ियों, जातिवाद, अंधविश्वास, सांप्रदायिकता, ऊँच-नीच का भेद और छुआछूत का विरोध कर जन-जागरण किया। उनके संदेश लोगों को युगों-युगों तक प्रेरित करेंगे।
*
0 टिप्पणियाँ