Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में डायवर्सन की बकाया राशि वसूली के लिये चलेगा अभियान

*बकाया राशि जमा नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क कर नीलाम की जायेगी*


*राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*

      इंदौर जिले में डायवर्सन की बकाया राशि वसूली के लिये अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत बकाया राशि जमा नहीं करने वालों की संपत्ति कुर्क कर नीलाम की जायेगी। जिले में 55 करोड़ रूपये के लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक लगभग 30 करोड़ रूपये के डायवर्सन राशि की वसूली की जा चुकी है। जिले में राजस्व विभाग के पटवारियों और अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा।

     कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन तथा श्री अभय बेड़ेकर सहित सभी एसडीएमतहसीलदारनायब तहसीलदारराजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित थे। बैठक में राजस्व कार्यालयों के ऑफिस कानूनगो तथा नाजिर विशेष रूप से मौजूद थे। इन्हें निर्देश दिये गये कि पटवारियों और अन्य राजस्व कर्मचारियों के सातवे वेतनमानक्रमोन्नतिसेवा अभिलेखों का संधारणजीपीएफ पासबुक का संधारण नियमानुसार समय-सीमा में शीघ्र सुनिश्चित किया जाये। इनके अन्य प्रकरण भी शीध्र निराकृत हो। आवेदकों को समय-सीमा में ऋण पुस्तिका का वितरण किया जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि सीमांकन के सभी प्रकरण समय-सीमा में निराकृत हो। राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर सहायता मिले। अभियान चलाकर 6 माह से अधिक के लंबित प्रकरण निराकृत किये जाये। इस अवधि के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। वक्फ भूमि/संपत्तिशासकीय मंदिरों की भूमिचौकीदारों की भूमि आदि की जानकारी गांव वार तैयार की जाये।

      बैठक में निर्देश दिये गये कि नामांतरणबटवारासीमांकनसीएम हेल्पलाइन के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत किये जाये। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण संतुष्ठि पूर्वक निराकृत हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ