मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गुना जिले की सहरिया महिला श्रीमती रामसुखी को रसोईये के पद पर सरकारी नौकरी मिल गई है।
श्रीमती रामसुखी के पति श्री विजय सहरिया की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने करीब तीन माह पहले गुना जिले के ग्राम उकावदखुर्द पहुँचकर इस परिवार से भेंट की थी और परिवार को विभिन्न योजनाओं में सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थें। उन्होंने श्रीमती रामसुखी और उनके बेटे-बेटी की शिक्षा आदि की समुचित व्यवस्ता के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशों के परिपालन में श्रीमती रामसुखी अब 11500-49000 के वेतनमान में बमौरी के खंडस्तरीय उत्कृष्ट छात्रावास में रसोईये के पद पर नियुक्त हो गई है। परिवार को इससे पहले संबल योजना और अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण सहायता योजना में 12 लाख रूपये की राशि और पक्का मकान दिलवाया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ