Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मिलावटखोरों के विरूद्ध जांच मुहिम जारी

                इंदौर जिले में मिलावटखोरों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा सघन जांच मुहिम चलाई जा रही है। इस तारतम्य में सियागंज स्थित गोपीचंद रेलुमल एंड संस के यहां जांच की गई। जांच के दौरान लाइफ गुड सनफ्लॉवर आयल, तिल गोल्ड तिल्ली आयल, लालकिला सरसो आयल तथा गुजरात गोल्ड मूंगफली आयल के नमूने जांच हेतु लिये गए। जांच परिणाम प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। बताया गया है कि इस प्रतिष्ठान के मालिक सुनील वाधवानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ