इंदौर जिले में मिलावटखोरों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले द्वारा सघन जांच मुहिम चलाई जा रही है। इस तारतम्य में सियागंज स्थित गोपीचंद रेलुमल एंड संस के यहां जांच की गई। जांच के दौरान लाइफ गुड सनफ्लॉवर आयल, तिल गोल्ड तिल्ली आयल, लालकिला सरसो आयल तथा गुजरात गोल्ड मूंगफली आयल के नमूने जांच हेतु लिये गए। जांच परिणाम प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। बताया गया है कि इस प्रतिष्ठान के मालिक सुनील वाधवानी है।
0 टिप्पणियाँ