केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार शाम को दिल्ली से इंदौर आए। वे एयरपोर्ट से सुखदेव नगर गए और दिवंगत भाजपा नेता घनश्याम परिहार व गोपाल मालू के परिजन से मुलाकात की। यहां से उज्जैन के लिए रवाना हुए।
इसी दौरान कालानी नगर चौराहे के पास एक बच्चे को ट्राइसिकल पर जाता देख उन्होंने काफिला रुकवाया। वे बच्चे के पास गए। उससे नाम पूछा। बच्चे ने महेश शर्मा नाम बताया। उससे पूछा कि योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं तो उसके पिता ने कहा कि कोई सरकारी मदद नहीं मिलती। बच्चा बीमार रहता है, उसका इलाज भी ठीक से नहीं करा पाते। इस पर तोमर ने कहा सुदर्शन गुप्ता आपकी समस्या हल करेंगे। फिर गुप्ता से बोले- बच्चे का इलाज सरकारी योजनाओं से कराएं। तोमर के साथ नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मधु वर्मा, हर्ष नीमा भी थे।
0 टिप्पणियाँ