इन्दौर संगीत सरिता समूह द्वारा 21 फरवरी, रविवार को इन्दौर प्रेस क्लब के सभागार में सुमधुर गीतों भरी शाम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संगीत की तीन विधाओं का एक साथ संगम होगा। संगीत सरिता समूह के दिव्यांश शर्मा ने बताया कि इन्दौर संगीत प्रेमियों का शहर है और यहां पर इस तरह के आयोजन से सुकून मिलता है। इस संगीत निशा में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त विसलिंग कलाकार जगदीश शाह के अलावा दीपक शर्मा, हर्ष मेहता, विनोद नागर अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम संध्या 7 बजे से प्रारंभ होगा।
0 टिप्पणियाँ