Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विरोध:पेट्राेल और गैस सिलेंडर महंगा हाेने से घर चलाना मुश्किल हुआ : कांग्रेस

 

  • महंगाई को लेकर कांग्रेस के बंद का अंचल में मिला जुला रहा असर, दिया ज्ञापन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शनिवार को पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि के विरोध में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी सरदारपुर के आह्वान पर सरदारपुर बंद सफल रहा। व्यापारियाें ने आधे दिन प्रतिष्ठान बंद रख समर्थन दिया।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने पीएम के नाम एसडीएम बीएस कलेश को ज्ञापन देकर मूल्य वृद्धि कम करने की मांग की। पिछले 8 माह में पेट्रोल के दाम 22.50 रु., डीजल में लगभग 19.13 रु. की बढ़ोतरी के साथ रसोई गैस सिलेंडर में पिछले 3 माह में 175 रु. की बढ़ोतरी हाेने से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार का घर चलाना मुश्किल होना बताया। ब्लाक अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नगर अध्यक्ष बलराम यादव, राजगढ़ नप अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़, युकां विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चैधरी, पूर्व नप अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल माैजूद थे।

नगर में बंद का असर नहीं दिखा। बाजार में दुकानें खुली रही। किसी तरह की काेई अप्रिय घटना नहीं घटी। पुलिस-प्रशासन ने नगर में गश्त की।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया
मप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गंधवानी बंद सफल रहा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल सिंह बरनाला व नगर कांग्रेस अध्यक्ष डेविड शर्मा के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंद को लेकर सक्रिय दिखे।

व्यापारियों ने स्वेच्छा से आधे दिन प्रतिष्ठान बंद रख समर्थन दिया। दोपहर 1 बजे कांग्रेस नेताओं ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर गंधवानी तहसीलदार सुनील करवरे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। स्वतन्त्र जोशी ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ भाषण दिया।ज्ञापन का वाचन वालिया चौहान ने किया।

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पेट्रोल-डीजल एवं गैस सिलेंडरों के दामों को लेकर नगर के प्रतिष्ठान सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहे। ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बावड़ी चाैराहा से नगर के प्रमुख मार्ग पर जुलूस के रूप में निकल कर व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद कराए।

कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार याेगेंद्रसिंह माैर्य काे दिया। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, नप उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद हाजी बाबु खान, शिवजी राठौड़, आशीक जमींदार, औसाफ जावेद, नाना सेन, पूर्व पार्षद अकबर खान अादि कांग्रेसी माैजूद थे।

कीमत कम करने की मांग
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमत कम करने की मांग की। शीघ्र दामों में कमी नहीं करने पर कांग्रेस द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार, बद्रीलाल डूगाजी, कनीराम परमार, मनोज धन्ना, पवन पाटीदार माैजूद थे।

महंगाई के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर नगर बंद रहा। चाय, पान की दुकान, किराना दुकान, सराफा बाजार, रेडीमेड कपड़ों की दुकानें, इलेक्ट्रानिक शोरूम बंद रख व्यापारियों ने समर्थन किया। बंद में दूध, मेडिकल दुकान एवं हॉस्पिटलों को मुक्त रखा था।

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का बंद सफल रहा। नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान सहित चाय व पान की दुकानें भी बंद रही। बंद को समर्थन देने के लिए कांग्रेस कमेटी कुक्षी ने नगर के व्यापारियाें का आभार माना।

कांग्रेस नेताओं ने गांव में बंद का आह्वान नहीं करने से बाजार आम दिनाें की तरह खुल रहा।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ