इंदौर। शहर में लॉकडाउन के बाद से ही कई समस्याओं का अंबार लग गया है लेकिन जनमंच नहीं मिलने के कारण ना से प्रशासन तक पहुंच पा रही है ना ही इनका निराकरण हो पा रहा है। पत्रकारिता का जो धर्म है वो वही है कि लोगों की समस्याओं को जनमंच के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया जाए जिससे उसका समय पर निराकरण हो और ये धर्म का पालन भी हो।
जनता की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा तत्पर रहे इसके लिए सभी को संगठित होकर रुपरेखा के साथ काम करना होगा।
ये विचार मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की इंदौर इकाई की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने व्यक्त किए। इस दौरान सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने के लिए भी कई विषयों पर विचार कर निर्णय पारित किए जिन पर विचार कर अंतिम रुप दियाजाएगा।
देवगुराड़िया से थोड़ी दूर आगे सूदूर ग्रामीण अंचल में स्थित केवड़ेश्वर महादेव मंदिर पर रविवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की इंदौर इकाई की बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक में विशेष रुप से संगठन के संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने संगठन की आगामी रुपरेखा को लेकर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में आमजन को जो भी समस्याएं हो रही है उनको लेकर संगठन लोग आगे आकर काम करें और प्रशासन के सामने आवाज उठाएं ताकि इसका निराकरण करवाया जा सके।
लॉकडाउन के समय भी संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कई काम किए जिससे जनता को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।
हर माह बैठक में होगी चर्चा
बैठक में जिला अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह थनवार ने बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर हर सदस्य को आगे आकर काम करना होगा तथा हर माह होने वाली बैठक में अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को बैठक में रखना होगा ताकि इसको लेकर प्रशासन के सामने आवाज उठाई जा सके।
सदस्यों का कहना था कि संगठन में काम करने वाले सदस्य एक परिवार के रुप में काम करें ताकि एक दूसरे की समस्याओं से सब रुबरु हों और इसका निराकरण संगठन के मंच से किया जा सके। सदस्यों ने आव्हान किया कि संगठन को मजबूत करने के लिए ना सिर्फ हमें काम करना होगा बल्कि जनता के साथ खड़े होकर आवाज उठानी होगी ताकि इससे उनकी समस्याओं का बल्कि संगठन की एकता का फायदा भी पूरे शहर को मिल सके।
बैठक में शहर की 56 दुकान की पार्किंग की समस्या को लेकर भी चर्चा की जिसको लेकर आगामी रणनीति तैयार कर प्रशासन से मांग की जाएगी ताकि शहरवासियों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके।
बैठक में संगठन के सरिता काला,शरद जैन, सरिता शर्मा, संगीता सिंह, शीतलसिंह ठाकुर, हेमंत व्यास, सुनील भम्मानी, राजेंद्र सिंह, विमल कौशल, डॉ. विजय कुमार सालविया,खन्नू विश्वकर्मा, श्रीराम कर्मा, कल्याण सिंह चांदना, दिनेश देखमुख,अशोक दीक्षित, सतीश सोलंकी, बीके शर्मा, अंकित तिवारी समेत अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात संगठन की मजबूती को लेकर रखी।
0 टिप्पणियाँ