*समारोह में 331 छात्र-छात्रओं को मिलेगी डिग्री*
इंदौर के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेस का द्वितीय वार्षिक दीक्षांत समारोह 20 फरवरी 2021 को प्रात: 10 बजे राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं फाऊंडर डॉ. एस. बी. मजूमदार, वाइस-चांसलर डॉ. संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे। यह समारोह विश्वविद्यालय परिसर के भव्य और आधुनिक ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह में यूनिवर्सिटी के 331 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी।
सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इंदौर का सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेस देश का पहला स्किल विश्वविद्यालय है। उन्होंने कहा कि यहां छात्रों को उच्चतम शैक्षणिक गुणवत्ता प्रदान करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयत्न किया जा रहा है। ऐसे उद्यमी छात्र उद्योगों को अपने कौशल से मज़बूती प्रदान करेंगे और देश की प्रगति में भी अभूतपूर्व योगदान देंगे। डॉ. कुमार ने बताया कि सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय का निर्माण देवी अहिल्याबाई की पावन भूमि पर कराना डॉ. स्वाति मजूमदार की तीक्ष्ण एवं प्रतिभायुक्त मानसिकता की उपज है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय से जुड़े सभी शिक्षाविद तथा उद्योग जगत की विख्यात हस्तियाँ भी सम्मिलित होंगी तथा छात्रों का मनोबल बढ़ाएंगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कोविड से संबंधित सभी सावधानियाँ बरती जाएंगी।
0 टिप्पणियाँ