इंदौर विकास प्राधिकरण की सुपर कॉरिडोर स्थित योजनाओं 151, 166 एवं 169-बी में विकास कार्य प्रगति पर है। उक्त योजनाओं में समाविष्ट भूधारकगणों की समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व में 7, 8 एवं 10 जनवरी को सुपर कॉरीडोर पर टी.सी.एस. के सामने स्थित प्राधिकारी के साईट ऑफिस पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। शेष समस्याओं हेतु एक दिवसीय शिविर 11 फरवरी को पुनः आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर भी प्राधिकारी के सुपर कॉरिडोर स्थित साईट ऑफिस पर ही आयोजित किया जायेगा।
मुख्य कार्यपालिका अधिकारी श्री श्रोत्रिय ने बताया कि प्राधिकारी की उपरोक्त योजनाओं में समाविष्ट ऐसे कृषक/भूधारक जिनके तथा प्राधिकारी के मध्य अनुबंध एवं रजिस्टर्ड क्रय पत्र का निष्पादन नहीं हुआ है अथवा जो प्रतिफल स्वरूप भूखंड आरक्षण/आवंटन से वंचित है। वे सभी सुसंगत दस्तावेजों सहित 11 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से प्रधिकारी के साईट ऑफिस में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। समस्या निवारण शिविर में ऐसे कृषक/भूधारकों को योजनान्तर्गत पात्रतानुसार उपलब्ध भूखंडों से अवगत कराया जाकर त्वरित निराकरण की कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ