Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रविदास जयंती पर होंगे कई आयोजन हजारों दीप जलाकर दीप महोत्सव मनाया

 

हजारों दीप जलाकर दीप महोत्सव मनाया
आज रविदास जयंती पर होंगे कई आयोजन
इंदौर। शनिवार को संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महाराज जी की 644वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर में अनेक स्थानों पर दीप महोत्सव मनाया गया। अहिरवार समाज के प्रदेश महासचिव मिथिलेश केमरे ने बताया कि बर्फानी धाम से संत रविदास धाम विजयनगर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 5000 दीपों से रविदास धाम से लेकर रविदास वार्ड क्रमांक 30 तक दीप जलाकर करोना जैसी महामारी से मुक्ती के लिए संत रविदास जी महाराज से प्रार्थना की गई। सागर आनंद महाराज द्वारा महाआरती की गई। इस अवसर पर अहिरवार समाज के 11 पंच कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर चतुर्वेदी, प्रदेश महासचिव मिथिलेश कैमरे, विनोद मोहिने, रमन कैरो, बीएल चंद्रवाल, धन्नालाल जोड़वाल, बलजीत चौहान उपस्थित थे। साथ ही अंबेडकर नगर में भी अहिरवार समाज परिषद के वरीष्ठ समाजजनों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। वहीं जबरन कालोनी, रविदार चौराहा मालवा मिल, राजकुमार ब्रिज पर भी दीप महोत्सव मनाया गया। शनिवार सुबह 8.30 बजे रूस्तम का बगीचा में स्थित मंदिर पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, सत्यनारायण पटेल, रमेश लोहिया व शैलेष कैमरे द्वारा माल्यापर्ण किया जाएगा। दोपहर दो बजे से चल समारोह रूस्तम के बगीचे से विजय नगर मंगलसिटी के पीछे तक निकलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ