Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजधानी में शराब माफिया सक्रिय:पिछले महीने जहां की कार्रवाई, वहीं फिर बनने लगी अवैध शराब

 

  • तरावली, करारिया, बिजौरी डेकपुर में फिर वही धंधा

राजधानी में अवैध शराब निर्माण पर लगातार कार्रवाई के बाद भी इस पर राेक नहीं लग पा रही है। पिछले महीने जहां छापा मारा गया था, वहां फिर से अवैध शराब बनने लगी है। आदतन और पुश्तैनी काम की वजह से अवैध शराब बनाने वाले इसे नहीं छोड़ रहे हैं। अब हालात यह है कि जहां आबकारी अमले महीने भर के भीतर फिर से कार्रवाई करनी पड़ रही है।

बैरसिया में सबसे ज्यादा
भाेपाल में बैरसिया क्षेत्र में हाल में अवैध शराब निर्माण के मामले में चार बार कार्रवाई हो चुकी है। लेकिन इस क्षेत्र में तरावली, करारिया, बिजौरी ,डेकपुर आदि क्षेत्रों में फिर से शराब निर्माण की सूचना आबकारी अमले काे मिली है। दस दिन पहले ही इन क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर 530 लीटर शराब जब्त की गई थी। इसी के साथ 21 हजार किलो महुआ लहान नष्ट किया गया था। दस लोगों पर मामले भी दर्ज हुए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ