Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एयरपोर्ट पर नीलामी:तीन माह तक संभाल कर रखने के बाद नीलाम किया सामान; एयरपोर्ट प्रबंधन की ढाई लाख हो गई कमाई

फाइल फोटो

यात्रियों या द्वारा भूले गए सामान या गुम हुए सामान की नीलामी करके इंदौर एयरपोर्ट ने लगभग ढाई लाख रुपए की कमाई की है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री कई बार अपना सामान भूल जाते हैं। सीआइएसएफ या एएआइ का स्टाफ इसे टर्मिनल के मैनेजर के पास जमा कर देते हैं। प्रबंधन करीब तीन माह तक इसे संभाल कर रखता है। इसके बाद जब ज्यादा सामान एकत्रित हो जाता है, तो इसे नीलाम कर दिया जाता है।

इस बार कोरोना के कारण ज्यादा सामान नहीं था, लेकिन एक टेब और तीन मोबाइल सहित दूसरा सामान था। इस बार एक मई 2019 से लेकर 30 जून 2020 के अवधि में मिले सामान की नीलामी की गई है, जिससे तकरीबन ढाई लाख रुपए मिले है। इस राशि को नियमानुसार एएआइ के कोष में जमा कर दिया जाता है। अधिकांश यात्री पाॅवर बैंक, चार्जर, चश्में, पर्स, बेल्ट जैसे सामान भूल जाते हैं।

प्रबंधन ने ऐसे सामान की नीलामी की है। इस सामान में मोबाइल आइपेड, पॉवर बैंक सहित कई सामान थे। इस सामान से प्रबंधन को ढाई लाख रुपए मिले है। अगर यात्री थोड़ा सा सतर्क रहे तो एयरपोर्ट पर खोए अपने सामान को आसानी से वापस पा सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ