Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास महाराज जी की जंयती पर भव्य शोभायात्रा

 


इंदौर, 27 फरवरी 2021। इन्दौर नगर अहिरवार समाज 11 पंच कमेटी (केन्द्रीय समिति) के नेतृत्व में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत शिरोमणि जगत गुरु रविदास जी की 644वीं जयंती के पावन अवसर पर भव्य पैमाने पर विशाल शोभायात्रा एवं क्षमावाणी पर्व का आयोजन किया गया। शोभायात्रा शनिवार को संत रविदास कांच मंदिर 177 रूस्तम का बगीचा, मालवा मिल से प्रारंभ हुई । उपरोक्त जानकारी देते हुए संयोजक राजेश लोहिया, मुकेश कैरो, रमन कैरो, शैलेष कैमरे, मिथिलेश कैमरे, भुपेन्द्र बघेले एवं जयंती प्रभारी विजय तिलवे ने बताया कि प्रात: समाज की बस्तियों में गुरु महाराज की पालकी प्रभातफेरी के रूप में निकाली गई। संत शिरोमणि रविदासजी महाराज की प्रतिमा को दुग्ध व पंचामृत से अभिषेक किया गया। पश्चात दोपहर 3 बजे से रविदास मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई।

समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर झकोरे एवं प्रधानमंत्री फूलचंद जाटव ने बताया कि यात्रा में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, मातृशक्ति, युवा साथी, माता बहने शोभायात्रा में बैण्ड, बग्गी, घोडे, हाथी, ऊंट एवं संत रविदासजी के जीवन पर आधारित एवं बाबा साहब अम्बेडकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा पर आधारित झांकियां, भजन मण्डली, अखाडे, डी.जे.गाडी तोप व्दारा पुष्प वर्षा करते हुए अखाडे के कलाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विशेष झाबुआ के लोक नृत्य कलाकार आकर्षण थे। शोभायात्रा रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर रोड नंबर 5 से 9 रोड नंबर होते हुए अंबेडकर नगर, क्रिश्चियन एमिनेन्ट स्कूल, एम.आई.जी थाना, पाटनीपुरा, अनुप टाकिज, भमौरी प्लाजा, गिरधर महल, सायाजी होटल से विजय नगर चौराहा होते हुए संत रविदासधाम पर समापन समारोह किया गया।
इस अवसर पर समाज की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं का वरिष्ठ समाज सेवियो का सम्मान भी किया गया। भजन मंडली व योग कलाकार के अलावा आध्यात्मिक क्षेत्र में संत बलरामजी महाराज, किशनदासजी महाराज, मेहरबानसिंह बंदरवान, पूरणलालजी महाराज, दोजपालजी महाराज आदि संतो के मुखवाणी से अमृत वर्षा हुई, तत्पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया । शोभायात्रा का संचालन राजेश लोहिया ने किया तथा आभार मिथिलेश केमरे ने माना।

प्रदेश महासचिव मिथिलेश कैमरे
अहिरवार समाज संघ मध्य प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ