Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशन माफियाओं द्वारा छीना गया राशन पात्र हितग्राहियों को मिलेगा


            जिला प्रशासन द्वारा विगत माह राशन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुये 80 लाख रूपये के घोटाले को उजागर किया गया था। उक्त कार्रवाई में 31 आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी तथा तीन आरोपियों को रासुका में निरूद्ध किया गया था। अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया कि 8 फरवरी को आयोजित की गई कलेक्टर-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्देश दिये गये थे कि राशन माफियाओं द्वारा किये गये घोटाले के कारण जिन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को कम राशन प्राप्त हुआ थाउन्हें चिन्हित कर बकाया राशन प्रदान किया जाये। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में आज 27 फरवरी को शाम 6 से 7 बजे खण्डवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर में सांसद श्री शंकर लालवानी एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा राशन घोटाले के कारण जो लोग पात्र राशन लाभ से वंचित रह गये थेउनमें से कुछ हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से राशन प्रदान किया जायेगा। पूरा राशन सभी पात्र हितग्राहियों के घर प्रशासन द्वारा भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शेष बाकी हितग्राहियों को भी आने वाले समय में बकाया राशन उपलब्ध कराया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री बेड़ेकर ने बताया कि घाटाले में शामिल आरोपियों से लगभग साढ़े 7 लाख रूपये की वसूली कर शासन के कोष में जमा करा दी गई है। शेष बकाया राशि की वसूली के लिये संबंधितों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ