Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भूमाफियाओं पर कस रहा शिकंजा:भागने से पहले मिटाए सबूत; परिजन और खुद के मोबाइल मूसल से तोड़े, पानी में डुबोए

 

इनाम दोगुना: पुलिस ने फरार 14 भूमाफियाओं पर इनाम राशि 20-20 हजार की

3250 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी के मामले में फरार 14 भूमाफियाओं पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर दो गुना कर दी है। अब इनका सुराग देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

उधर, जांच में पता चला है कि लोकेशन ट्रेस होने से बचने के लिए भूमाफिया अपने मोबाइल तोड़कर घर पर ही फेंक गए। सोमवार रात को पुलिस को सुरेंद्र संघवी के प्रगति विहार स्थित घर से ऐसे ही दो मोबाइल मिले हैं, जिन्हें बुरी तरह तोड़ा गया है।

परिजन ने भी अपने मोबाइल मूसल जैसी भारी चीज से तोड़कर पानी में डाल दिए, ताकि किसी तरह का डाटा रिकवर नहीं किया जा सके। वरिष्ठ अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। उधर, देर रात एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने दीपक मद्दा के गुलमर्ग स्थित घर की तलाशी ली।

कानूनी फायदा न उठा लें, इसलिए अभी जब्ती से बच रही पुलिस

पुलिस लगभग रोज ही भूमाफिया के घरों पर दबिश दे रही है, लेकिन इनके यहां से किसी तरह की जब्ती से बच रही है। अफसरों का कहना है कि जब्ती को धोखाधड़ी से अलग बता कर वे जमानत के लिए आधार बना सकते हैं इसलिए बड़े सबूत जुटाकर उनकी लोकेशन ट्रेस करने व गिरफ्तार करने पर ही पूरा जोर है। एसपी बागरी ने कहा कि फरार भूमाफिया को पकड़ने के लिए उनके परिजन व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ने पर इन्हें थाने भी लाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ