Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली कर्मचारियों के लिए बनाया सुंदर रेस्ट हाउस प्रतियोगी परीक्षा दे रहे युवाओं को भी मिलेगा लाभ

        बिजली कंपनी ने मालवा और निमाड़ क्षेत्र के कर्मचारियों, अधिकारियों को इंदौर में ठहरने के लिए पोलोग्राउंड में रेस्ट हाउस बनाया है। अत्यंत कम दर पर ये रेस्ट हाउस जहां 15 जिलों के कर्मचारिय़ों, अधिकारियों के लिए उपलब्ध रहेगा, वहीं उनके बच्चों के लिए भी प्रतियोगी परीक्षा या अन्य जरूरी कार्य से इंदौर आने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा। किसी भी विभाग विशेष द्वारा कर्मचारी हितैषी नीति के लिए तहत किया गया यह कार्य अपने आप में सर्वप्रथम है। इसका शुभारंभ मार्च पहले सप्ताह में प्रस्तावित है।

       पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने बताया कि विभिन्न कर्मचारियोंसंगठनों ने प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर से इस तरह की सुविधा की मांग की थी। इसी के तहत कंपनी के सिविल सेक्शन को रेस्ट हाउस तैयार करने का दायित्व सौपा गया है। यहां पार्किंग भी भी विशेष व्यवस्था रहेगी। इस रेस्ट हाउस में 12 कमरे एवं दो हाल-डोरमेट भी है। इस तरह दर्जनों कर्मचारी ठहर सकते है। श्री टैगोर ने बताया कि इसका उपयोग चिकित्सा सुविधाविभागीय कार्यअध्ययन सामग्री लेने या फिर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के उद्देश्य से कर्मचारियों के बच्चें भी ले सकते हैइसके लिए उन्हें अपने अभिभावक यानि बिजली कर्मचारी के रूप में पूर्व बुकिंग कराना होगायह आन लाइन एवं आफ लाइन दोनों हो सकेगी। यहां ठहरने एवं भोजन के लिए नाममात्र यानि लागत मात्र शुल्क रहेगा। कंपनी के पास अभी मात्र वरिष्ठ अधिकारी वर्ग के लिए ही पोलोग्राउंड में रेस्ट हाउस सुविधा थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ