Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा को शाखायें आवंटित

        अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया का स्थानान्तरण होने से अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा को पेयजल शाखा एव परिवहन(ग्रामीण) राहत शाखाप्रतिलिपिचरित्र सत्यापनमानव अधिकार शाखारोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालयसंस्कृति/ पुरातत्व एवं पर्यटन प्रकोष्ठआपदा प्रबंधनसत्कार (प्रोटोकॉल)शाखाआवक जावक शाखाजिला बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य अर्बन हेल्थसाख्यिकी लिपिक(एस.डब्ल्यूजनगणनावरिष्ठ लिपिकअल्पबचत ब्रिस्क सरथागत वित्तस्टेशनरी एवं लायब्रेरी/फर्सकलेक्टर से मिलने कार्यालय में आने वाले आवेदकों/ आगन्तुकों से भेट कर उनके आवेदनों को संबंधित विभाग/शाखा में निराकरण हेतु अग्रेषित करनाए.डी. एम.मुख्यालय के मार्गदर्शन में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी कार्यप्रभारी कलेक्टर रीडर शाखानजूलनजूल प्रकरण में कार्यवाहीनजूल रिकॉर्ड का संधारण एवं नजूल जांचकृषि जोत अधिनियम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत कलेक्टर के क्षेत्राधिकार के समस्त प्रकरणों का निर्वतनसूचना का अधिकारशिकायत शाखासचिवभारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा इन्दौरसदर वासिल बाकी नवीस (एस.डब्ल्यू. बी.एन)जी.एम.एफ. सीपी.जी.आर.लोकायुक्तप्रभारी मंत्रीअन्य मंत्री एव संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायतविभागीय जांचकॉलोनी सेल से सम्बन्धित जिले के सम्पूर्ण कार्य (लायसेंस विकास की अनुमति आदि) का सौपा गया है। इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री शर्मा को विभागों को भू-आंबटन के प्रकरणों का निराकरण का कार्यअनुभाग थाना क्षेत्र खुडैल तथा कोविड-19 के अन्तर्गत थाना क्षेत्र जूनीइन्दौररावजीबाजार भंवरकुआपढरीनाथछत्रीपुरासराफामल्हारगंजसदर बाजारएरोड्रमगांधीनगरअन्नपूर्णाचन्दननगरराजेन्द्र नगरद्वारकापुरी का अतिरिक्त कार्य सौपा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ