अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया का स्थानान्तरण होने से अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा को पेयजल शाखा एव परिवहन(ग्रामीण) राहत शाखा, प्रतिलिपि, चरित्र सत्यापन, मानव अधिकार शाखा, रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय, संस्कृति/ पुरातत्व एवं पर्यटन प्रकोष्ठ, आपदा प्रबंधन, सत्कार (प्रोटोकॉल)शाखा, आवक जावक शाखा, जिला बीमारी सहायता एवं स्वास्थ्य अर्बन हेल्थ, साख्यिकी लिपिक(एस.डब्ल्यू, जनगणना, वरिष्ठ लिपिक, अल्पबचत ब्रिस्क सरथागत वित्त, स्टेशनरी एवं लायब्रेरी/फर्स, कलेक्टर से मिलने कार्यालय में आने वाले आवेदकों/ आगन्तुकों से भेट कर उनके आवेदनों को संबंधित विभाग/शाखा में निराकरण हेतु अग्रेषित करना, ए.डी. एम.मुख्यालय के मार्गदर्शन में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी कार्य, प्रभारी कलेक्टर रीडर शाखा, नजूल, नजूल प्रकरण में कार्यवाही, नजूल रिकॉर्ड का संधारण एवं नजूल जांच, कृषि जोत अधिनियम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत कलेक्टर के क्षेत्राधिकार के समस्त प्रकरणों का निर्वतन, सूचना का अधिकार, शिकायत शाखा, सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा इन्दौर, सदर वासिल बाकी नवीस (एस.डब्ल्यू. बी.एन), जी.एम.एफ. सी, पी.जी.आर., लोकायुक्त, प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री एव संभाग आयुक्त से प्राप्त शिकायत, विभागीय जांच, कॉलोनी सेल से सम्बन्धित जिले के सम्पूर्ण कार्य (लायसेंस विकास की अनुमति आदि) का सौपा गया है। इसके अलावा अपर कलेक्टर श्री शर्मा को विभागों को भू-आंबटन के प्रकरणों का निराकरण का कार्य, अनुभाग थाना क्षेत्र खुडैल तथा कोविड-19 के अन्तर्गत थाना क्षेत्र जूनीइन्दौर, रावजीबाजार भंवरकुआ, पढरीनाथ, छत्रीपुरा, सराफा, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, गांधीनगर, अन्नपूर्णा, चन्दननगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी का अतिरिक्त कार्य सौपा है।
0 टिप्पणियाँ