Header Ads Widget

Responsive Advertisement

काेरोना को लेकर सख्ती:10 बजने से 5 मिनट पहले तक GK होटल में शटर गिराकर ग्राहकों को खिलाया जा रहा था खाना होटल सील

 

सरवटे बस स्टैंड पर बुधवार रात 10 बजे जिला प्रशासन के अमले ने होटल्स की जांच की। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 बजे तक दुकान, होटल पूरी तरह बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन होटल गुरुकृपा में 10 बजने से पांच मिनट पहले तक ग्राहकों को ना केवल खाना परोसा जा रहा था बल्कि नए आर्डर भी लिए जा रहे थे। शटर को गिराकर खाना खिलाया जा रहा था। होटल की सभी टेबल फुल थी। एसडीएम ने इस लापरवाही पर होटल सील करवा दी।

ना केवल गुरुकृपा बल्कि कई होटल में इस तरह की लापरवाही बरती जा रही थी। पुलिस के अमले ने रात नौ बजे से ही सायरन बजाकर होटल संचालक, अन्य दुकानदार को अलर्ट कर दिया था कि अपना कामकाज समेटना शुरू कर दें। 10 बजे तक होटल बंद कर दें, लेकिन इस चेतावनी का कोई फर्क नहीं पड़ा। रात 10 बजकर 5 मिनट एसडीएम विशाखा देशमुख ने होटल की जांच की तो कामकाजी वक्त की तरह होटल संचालित हो रही थी। शासन द्वारा जारी की गई एसओपी का बिलकुल भी पालन नहीं किया जा रहा था। जिनकी टेबल पर भोजन नहीं लगा था वह भी बगैर मास्कर बैठे हुए थे। टेबल्स के बीच में भी दूरी पर्याप्त नहीं रखी गई थी। होटल को उसी समय सील कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ