Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संकल्प:सात दिन सुबह 11 और शाम 7 बजे कोविड प्रोटोकाल को याद दिलाने बजेगा सायरन, राजबाड़ा सहित हर चौराहे पर खड़े होंगे लोग

 

सीएम के निर्देश के तहत मंगलवार से शाम 7 दिनों तक सुबह 11 और शाम 7 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजेगा। यह सायरन लोगो को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सैनिटाइजेशन करने की याद दिलाएगा। कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता का परिचय देते हुए एकजुट प्रयास करें। कोरोना से रोकथाम के लिए मास्क पहनना बेहद ज़रूरी है।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश में एक साथ आयोजन हो रहा है। सुबह 11 बजे सायरन बजते ही नागरिक जहां पर है वहीं शांति से खड़े रहें। स्वयं मास्क पहने तथा आस पास लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। हम सभी इस समय कोरोना की रोकथाम के लिए संकल्प लेंगे। इंदौर जागरूकता में सदैव अव्वल रहा है और हम सभी मिलकर आज भी एक सफल उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

कहां पर क्या...

मुख्यमंत्री के आह्वान पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान के तहत विधायक रमेश मेंदोला द्वारा नंदा नगर साईं मंदिर के पास, आकाश विजयवर्गीय द्वारा राजवाड़ा पर, पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ द्वारा शीतला माता बाजार में। वहीं, महेंद्र हार्डिया आदर्श रोड पलासिया पर मास्क लगाने की शपथ दिलाई जाएगी। तथा दुकानों के बाहर गोले बनाए जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह और DIG मनीष कपूरिया राजबाड़ा पर मौजूद रहेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ