इंदौर जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को कुल 141 स्थानों पर टीके लगाये गये। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 11 हजार 797 लाभार्थियों को टीके लगाये गये। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6213 लोगों को, दूसरे डोज के रूप में 645 हेल्थ केयर वर्कर तथा 2375 फ्रंट लाइन वर्कर को टीके लगाये गये। इसी तरह 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के 1777 लोगों को टीके लगाये गये। प्रथम डोज के रूप में 442 फ्रंट लाइन कर्मी तथा 345 हेल्थ केयर कर्मियों को भी टीके लगाये गये। इस तरह कुल 11 हजार 797 लाभार्थियों को टीके लगे।
0 टिप्पणियाँ