- संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
रात 11.30 बजे के बाद शराब नहीं मिलने पर विजय नगर स्थित एक पब एंड बार में चार युवकों ने हंगामा कर दिया। पब संचालक को पुलिस बुलाना पड़ी। चारों पुलिस से भी हुज्जत कर रहे थे। सभी पर धारा 151 और मारपीट के तहत केस दर्ज किया गया है।
विजय नगर टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, घटना एबी रोड स्थित ड्रिंक एक्सचेंज पब एंड बार की है। यहां चार युवक अनुदीप पोद्दार, आयुष नरूला, सार्थक और श्रेष्ठ नागाइच पार्टी करने पहुंचे थे। 11.30 बजे के बाद चारों ने बीयर व शराब की डिमांड की तो पब मैनेजर रजत रोड़ेले ने बार बंद होने की बात कही। इस पर चारों भड़क गए।
बोले- तुम्हारे पब में कहां लिखा है कि 11.30 बजे के बाद लिकर नहीं मिलेगी। इस पर मैनेजर ने आबकारी और पुलिस की कार्रवाई के बारे में बताया तो वे उन्हें भी देख लेने की धमकी देने लगे। फिर पब में देर रात तक खाना-खाने की बात पर मैनेजर से भिड़ गए। उन्हें बाउंसरों ने बाहर निकाला तो पब के बाहर जाने वाली युवतियों से बदसलूकी करने लगे। इस पर बीट के जवान पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया। यह बात जवानों ने टीआई को बताई तो वे मौके पर पहुंचे।
टीआई को देख लेने की धमकी, पता चला तो परिजन आए माफी मांगने
चारों युवक टीआई से भी बदसलूकी करने लगे। उन्हें देख लेने की धमकी दी। इस पर टीआई चारों को थाने ले गए। परिजन को घटना पता चली तो वे अधिकारियों के चक्कर काटने लगे। बच्चों के गलती के लिए क्षमा मांग लगे।
इधर, देर रात तक डीजे बजाया, पब संचालक को किया बाउंड ओवर
विजय नगर क्षेत्र में देर रात तक पब में डीजे बजाने पर लाइट हाउस पब पर कार्रवाई की है। एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम ने बताया कि पब में देर रात तक डीजे चल रहा था, जो नहीं चल सकता है, संचालन भी देर रात तक हो रहा था। नियमों के उल्लंघन के चलते संचालक अंशुमन विजयवर्गीय पर धारा 151 के तहत बाउंड ओवर किया गया है। बाउंड ओवर की राशि 20 हजार है। इसमें संचालक ने कहा है कि वह आगे से नियमों के अनुसार ही संचालन करेंगे। उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। जांच के दौरान दो और पब में देर रात तक संचालन की सूचना आने पर उन्हें बंद कराया गया।
0 टिप्पणियाँ