Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण:सात सवालों के दिए सही जवाब तो फिर बनेंगे सफाई में नंबर वन, स्वच्छ सर्वेक्षण की 12 टीमों के 50 से ज्यादा सदस्य लेंगे फीडबैक

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की टीमें इंदौर में सर्वे शुरू कर चुकी हैं। व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए निगमायुक्त सहित पूरे 18 हजार कर्मचारी अलर्ट हैं।  मुख्य रूप से सात सवाल लोगों से पूछेगी। इसका सही जवाब देकर इंदौर स्वच्छता का पंच लगा सकता है। स्वच्छ सर्वेक्षण दो महीने लेट होने से इस बार एक साथ 12 टीमें इंदौर में सर्वे करेंगी। इनमें से तीन टीमों ने शुक्रवार से सर्वे शुरू कर दिया है।

निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए पेश किए दावों की हकीकत जानने के लिए टीम शहर में घूम रही है। इस दौरान रहवासी क्षेत्र, व्यावसायिक क्षेत्र, गार्डन, शहर की सुंदरता, प्लास्टिक बैन पर शहर की स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर परखा जा रहा है। हर टीम के साथ एक लीडर है, जिसके द्वारा लगातार मिनिस्ट्री की टीम को लाइव फीडबैक दिया जा रहा है। टीम ने पहले सेवन स्टार के लिए सर्वे शुरू किया है। इसके साथ ही वाटर प्लस और मुख्य सर्वेक्षण भी किया जाएगा।

ये हैं सात सवाल जिनके सही जवाब देना हैं

1. क्या आपको पता है कि इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में हिस्सा ले रहा है, आपके शहर की पिछली रैंक क्या थी? 2. आप अपने आसपास की स्वच्छता को 100 में से कितने नंबर देंगे? 3. शहर के व्यावसायिक और पब्लिक एरिया की सफाई व्यवस्था को 100 में से कितने नंबर देंगे? 4. कचरा वाहन के हेल्पर द्वारा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देने का कहा जाता है?

5. शौचालय और सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था को 100 में से कितने नंबर देंगे? 6. क्या आपको पता है कि नजदीकी शौचालय गूगल पर सर्च कर सकते हैं? 7. क्या आपको पता है कि स्वच्छता एप (इंदौर 311) पर आप शिकायत कर सकते हैं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ