इंदौर संभाग के बड़वानी जिला एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने स्व सहायता समूह को सशक्त बनाने एवं शासन के निर्देशानुसार अनुभाग बड़वानी की 14 उचित मूल्य दुकाने स्व सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित की है। अब इन दुकानों का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा।
जिला खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुभाग बड़वानी के विकासखण्ड बड़वानी की ग्राम पंचायत चारणखेड़ा एवं मालूराणा की दुकान तथा विकासखण्ड पाटी की ग्राम पंचायत आवली, बुदी, हरला, गुडी, वेरवाड़ा, ओसाडा, गोलपाटीवाड़ी, देवगढ, चेरवी, सागमाल, ठेंग्चा, लिम्बी की उचित मूल्य दुकाने महिला स्व सहायता समूह को आवंटित की गई है।
0 टिप्पणियाँ