इंदौर;क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि ट्रॉफिक नियमों का पालन नहीं करने पर इंदौर के 149 वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलंबित कर दिये गये हैं। निलंबन की कार्यवाही सड़क सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार की गई है। इनमें दो पहिया के 101 और चार पहिया के 47 तथा एक अन्य प्रकरण शामिल हैं, इस तरह कुल 149 ड्रायविंग लायसेंस निलंबित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रकरण 16 फरवरी से 15 मार्च 2021 तक केवल एक माह की अवधि के हैं। लायसेंस के निलंबन की अवधि तीन माह तक रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 66 प्रदूषण जांच केन्द्र संचालित हैं। परिवहन विभाग द्वारा एक माह में दो हजार 93 वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगवाये गये। निलंबन की कार्यवाही वाहन चलाते समय रेड लाइट जम्प करने, वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करने, तेज गति से वाहन चलाने, नशा कर वाहन चलाने, हेलमेट नहीं लगाने जैसे अन्य अपराधों के कारण की गई है।
0 टिप्पणियाँ