Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर जिले में भी 15 मार्च को मनाया जायेगा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

     प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिये 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जायेगा। इस दिन जिले में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम 15 मार्च को दोपहर 2:30 बजे जिले के कम्पेल में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत उपभोक्ताओं को प्रदत अधिकारों आदि के संबंध में जानकारी दी जायेगी।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग क्रमांक 1 श्री सत्येन्द्र जोशी रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला उपभोक्ता आयोग कमांक 2 श्रीमती लक्ष्मी शर्मा मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में परिचर्चा के साथ-साथ खाद्य एवं औषधि विभागराष्ट्रीकृत बैंकदूरसंचार निगमम.प्र. विद्युत मंडलनापतौल विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग इदौर गैस डीलर्स एसोसिएशनपेट्रोल-डीजल पम्प एसोसिएशनस्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनऑयल कंपनियां कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी लगायेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ