Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जमीन की जंग:1500 पीड़ितों को पूरी छूट- प्लॉट पर ले सकते हैं कब्जा, जनप्रतिनिधि-अफसरों का बड़ा ऐलान- पीड़ितों का फैसला पीड़ित खुद करेंगे

 

अयोध्यापुरी व पुष्प विहार में कैंप।

अयोध्यापुरी और पुष्प विहार में 28 साल से प्लॉट के लिए परेशान हो रहे करीब डेढ़ हजार लोगों को मौके पर कब्जा मिलेगा। पीड़ितों का फैसला पीड़ित खुद करेंगे। इसमें कोई अधिकारी फैसला नहीं लेगा। यह बात रविवार को अयोध्यापुरी, पुष्पविहार पहुंचे सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह व अन्य ने कही।

शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा एक-एक पीड़ित को प्लॉट दिलाया जाएगा। अयोध्यापुरी में रहवासी समिति के सचिव गौरीशंकर लखोटिया व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे, वहीं पुष्पविहार में राजेश उदावत, एनके मिश्रा व अन्य पदाधिकारी थे। उन्होंने कहा प्रशासन ने प्लॉट दिलाने में काफी मेहनत की है।

पुष्प विहार : मौके पर ही कैंप लगाकर नामांतरण कराया जाएगा
मौजूदा स्थिति : कॉलोनी आईडीए की स्कीम 171 में शामिल है। स्कीम से मुक्ति जरूरी, नामांतरण जरूरी, संपत्तिकर भी काफी आएगा, इसमें मदद लगेगी, रजिस्ट्री एक ने सरेंडर कर दी, संस्था ने दूसरी कर दी तो तकनीकी समस्या, इसे दो मानकर रद्द कर रहे हैं।
ऐसे होगा हल : कलेक्टर ने कहा जिन लोगों के प्लॉट हैं, वे यहां बाउंड्रीवॉल आदि बना सकते हैं। पीड़ितों की खुद की एक समिति विधायक ने बना दी है। वह एक-एक मुद्दा सुलझाएगी। प्लॉट मिलने के बाद यहीं कैंप लगाकर खसरे में एंट्री होगी। नामांतरण कराया जाएगा। निगम में दर्ज होगा। संपत्ति कर जो आएगा, उसका 50 फीसदी हिस्सा यहीं के विकास में खर्च करने की व्यवस्था की जाएगी।

एमपीईबी को बोलकर बिजली पोल ठीक कराएंगे। 80 फीसदी जगह पर काम होने के बाद शेष 20 फीसदी जगह जो अनधिकृत के पास है, उसके लिए आईडीए के साथ समस्या सुलझाएंगे। रजिस्ट्री को लेकर कलेक्टर ने कहा कि यदि रजिस्ट्री पर सरेंडर लिखा है और वह संस्था को लौटा दी और फिर दूसरे की रजिस्ट्री हुई तो वह मान्य की जाएगी।

पीड़ितों का हक वाजिब : हार्डिया

विधायक महेंद्र हार्डिया ने अयोध्यापुरी रहवासियों से साफ कहा कि जब अनधिकृत लोग कब्जा कर सकते हैं तो पीड़ितों का हक तो वाजिब है। पीड़ित क्यों नहीं अपनी जमीन पर निर्माण कर सकता है? यहां अपने कमरे का निर्माण करो, बाउंड्रीवॉल बनाओ, कोई नहीं रोकेगा।

जो लोगों की मदद न कर सके, ऐसा नेता बनने पर लानत है : सांसद
सांसद शंकर लालवानी ने कहा मुझे पढ़ाने वाले प्रोफेसर सरोज कुमार ने कुछ साल पहले अपनी पीड़ा बताई थी। तभी ठान लिया था कि यदि हम लोगों की मदद नहीं कर सकते तो किस बात के नेता। लानत है ऐसे नेता बनने पर।

एक-एक सहकारी संस्था की जांच करेंगे : कलेक्टर
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा सीएम के साफ निर्देश हैं कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के बीच में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति आए तो सख्त कार्रवाई की जाए, इसी संदेश के साथ लोगों को न्याय दिला रहे हैं। अभी तीन संस्थाओं की जांच के बाद श्रीराम संस्था व अन्य की जांच करेंगे। एक बार में दो-तीन संस्थाओं को लेंगे और फिर इस तरह आगे बढ़ेंगे। कुल दस संस्थाएं हैं, जिनमें अधिक समस्या है। जहां कम समस्या है, वहां एसडीएम को प्रभार देकर समस्या सुलझाएंगे।

अयोध्यापुरी : भूमि विकास नियम के तहत पीड़ित अपने प्लॉट पर बाउंड्रीवॉल बना सकते हैं

मौजूदा स्थिति : कॉलोनी का लैंड यूज पीएसपी है, नियमित नहीं है।

ऐसे होगा निकाल : कलेक्टर ने कहा कि लैंड यूज के लिए मास्टर प्लान में संशोधन कराएंगे। भूमि विकास नियम में प्लॉट पर बाउंड्रीवॉल पर रोक नहीं है। नगर निगम यहां सीवरेज का काम देख रहा है। एमपीईबी को भी बिजली लाइन के लिए बोल दिया है। यहां एक कुआं है। उससे पानी की कमी दूर करने के लिए लाइन दे सकते हैं। लोग यहां बाउंड्रीवॉल बनाएं, शेड डालें, इसमें रोक नहीं है, जमीन पर कब्जा लें, किसी अनधिकृत को नहीं आने दें।

महावर नगर सहकारी संस्था अध्यक्ष की हत्या करने वालों को आजीवन कैद
13 जून 2013 को महावर नगर हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद सिसौदिया की गोली मारकर हत्या करने के दो आरोपियों सेम्बर शिंदेल व ब्रह्मदत्त शिंदेल को जिला एवं सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। दोनों आरोपी अध्यक्ष पर एक प्लाॅट की रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहे थे। रसीदें सौंपकर रजिस्ट्री के लिए चलने का कह रहे थे। प्रमोद ने इनकार किया तो आरोपियों ने गोली मार दी।
धर्मस्थल में छुपा हो सकता है भूमाफिया दीपक मद्दा
भूमाफिया दीपक जैन उर्फ मद्दा पुलिस गिरफ्त से दूर है। बताते हैं कि वह जैन तीर्थस्थलों के आसपास ही फरारी काट रहा है। उसके रतलाम के बड़े सटोरियों व बिल्डरों से संपर्क हैं।
संघवी के ऑफिस में पुलिस का छापा, दस्तावेज जब्त
रविवार शाम पुलिस और प्रशासन ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में फरार सुरेंद्र संघवी और बेटे प्रतीक संघवी के नवनीत दर्शन अपार्टमेंट स्थित ऑफिस पर छापा मारा। यहां से कुछ जमीनों के दस्तावेज, गृह निर्माण संस्थाओं के रिकाॅर्ड, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के कागजात जब्त किए हैं। टीम ने सुरेंद्र संघवी से जुड़े संस्थाओं के संबंध में स्टाफ से पूछताछ की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ