राज्य शासन की कृषक हितैषी एवं महत्वाकांक्षी योजना प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों का उपार्जन 15 मार्च 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिये जिले में आठ खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि जिले में आठ उपार्जन केन्द्रों सेवा सहकारी संस्था पिवडाय, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति महूगाँव-कृषि उपज मंडी समिति महू, सेवा सहकारी संस्था रोलाय, सहकारी विपणन संस्था गौतमपुरा, सहकारी विपणन संस्था देपालपुर, सहकारी विपणन संस्था इन्दौर लक्ष्मीबाई नगर, सहकारी विपणन संस्था चन्द्रवतीगंज एवं सहकारी विपणन संस्था सांवेर में खरीदी होगी। चना की खरीदी समर्थन मूल्य 5 हजार 100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी। खरीदी का कार्य 15 मार्च से प्रारंभ होकर 15 मई 2021 तक की चलेगा। जिले में 2 हजार 627 कृषकों ने इस योजना में समर्थन मूल्य पर चना विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। उन्हें पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एसएमएस प्राप्त होंगे । ऐसे सभी किसानों से चना की बिक्री हेतु 15 मार्च 2021 से जिले के समस्त आठ उपार्जन केन्द्रों पर पात्र किसानों से पात्रता अनुसार एफ.ए.क्यू. चना उपार्जन किया जायेगा।
चना फसल के पंजीकृत समस्त कृषकों से अपील की गई है कि 15 मार्च 2021 से अपनी चना उपार्जन फसल को विक्रय करने हेतु एसएमएस प्राप्त होते ही संबंधित कृषक अपने संबधित उपार्जन केन्द्र पर पहुंच कर चना फसल विक्रय करें ।
0 टिप्पणियाँ