Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राईव 15 मार्च को

             आईटीआई के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राईव 15 मार्च को आयोजित की गई है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इंदौर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

            आईटीआई इंदौर के प्राचार्य श्री डी.ए. महाजन ने बताया कि यह प्लेसमेंट ड्राईव 15 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आईटीआई केम्पस में उपस्थित हो सकते है।  इस कार्यक्रम में हिरो मोटो कॉर्प लिमिटेड केम्पस प्लेसमेंट ड्राईव पर आ रही है। इस केम्पस ड्राईव में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई से ट्रैड फिटरटर्नरमशीनिस्टमोटर मेकेनिकडीजल मेकेनिकमैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंगट्रैक्टर मैकेनिक एवं वेल्डर जो आईटीआई उत्तीर्ण है शामिल हो सकते है। कंपनी द्वारा ईमेल एवं दूरभाष पर निम्न जानकारी  प्रदान की गयी हैं। बताया गया कि इसमें 18 से 26 वर्ष आयु तक के वर्ष 2016 से लेकर 2019 तक के उत्तीर्ण आईटीआई आवेदक भाग ले सकते है। इस ड्राईव में लगभग 300 आवेदकों का चयन किया जाना है। चयनित विद्यार्थियों को 14 हजार रूपये से लेकर 15 हजार रूपये तक का मानदेय दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ