इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान जारी है। प्रतिदिन विभिन्न केन्द्रों पर टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। जनजागरूकता से लोग स्वत: ही टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। शनिवार को कुल 238 केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य किया गया। सभी केन्द्रों को मिलाकर कुल 18 हजार 13 लोगों को टीके लगाये गये।
सर्वाधिक टीकाकरण 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ। आज 60 वर्ष से अधिक आयु के 9 हजार 137 वरिष्ठ नागरिकों को टीके लगाये गये। इसी तरह 45 से 60 वर्ष की उम्र के 6 हजार 65 लोगों का टीकाकरण हुआ। 854 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज तथा 164 हेल्थ केयर वर्करों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया। इसी प्रकार एक हजार 485 फ्रंट लाइन वर्करों को प्रथम डोज तथा 308 फ्रंट लाइन वर्कर को द्वितीय डोज लगाये गये।
0 टिप्पणियाँ