Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पेयजल के लिए 1841 करोड़ की जलप्रदाय योजनायें मंजूर

 इंदौर संभाग के 6 जिलों सहित 35 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों की हैं जलसंरचनायें

 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने इंदौर संभाग के धारझाबुआअलीराजपुरखरगोनबड़वानी और खण्डवा सहित प्रदेश के 35 जिलों में 1841 करोड़ 20 लाख 88 हजार रूपये लागत की 2168 जलप्रदाय योजनाओं की स्वीकृति जारी की है। ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विभाग ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एकजाई जलप्रदाय योजनाओं की स्वीकृति जारी की है।

      जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल गुणवत्ता प्रभावित ग्रामोंसांसद आदर्श ग्रामों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य ग्रामों को प्राथमिकता में रखा जाता है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीण आबादी को कुल 26 लाख 26 हजार नये नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य में से 18 लाख से अधिक नल कनेक्शन दिए भी जा चुके हैं।

      लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस स्वीकृति के अनुरूप भोपालराजगढ़सीहोरविदिशाहोशंगाबादबैतूलहरदाधारझाबुआअलीराजपुरखरगोनबड़वानीखण्डवाउज्जैननीमचशाजापुरआगरमालवाभिण्डसागरदमोहटीकमगढ़जबलपुरकटनीमण्डलानरसिंहपुरबालाघाटडिण्डौरीछिन्दवाड़ासिवनीरीवासतनासीधीअनूपपुर तथा शहडोल जिलों में नवीन जलप्रदाय योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामों में पूर्व से र्निमित पेयजल अधोसंरचनाओं को नए सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत कार्य किये जायेंगे।

      प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा निरंतर जल-संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक करीब 35 लाख नल कनेक्शन देकर ग्रामीण परिवारों की पेयजल व्यवस्था की जा चुकी है।

      विभाग द्वारा पहली बार 2168 जलप्रदाय योजनाओं की एकजाई दी गई मंजूरी पर विभाग का मैदानी अमला लक्ष्य के अनुरूप जलप्रदाय योजनाओं को पूरा कर ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कर सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ