प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का दौरा 18 मार्च को इंदौर संभाग के धार के जिला मुख्यालय स्थित उदय रंजन मैदान में प्रस्तावित है। इस दौरान वे यहां मिशन ग्राम उदय के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी संबंध में धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये कार्यो को तैयार कर कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थित साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, पार्किंग, मंच निर्माण और बैठक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। इसके पश्चात् कलेक्टर श्री सिंह हैलीपेड स्थल भी पहुँचे। वहाँ का भी निरीक्षण किया एवं उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष वशिष्ठ, एडीएम सुश्री सलोनी सिडाना, एसपी श्री देवेंद्र पाटीदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ